विकास की सीमाएं नहीं होती: डॉ अभय सिंह यादव
महेंद्रगढ़ हल्के के विधायक के एक दैनिक समाचार पत्र में छपे बयान पर अपनी सहज प्रतिक्रिया देते हुए नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि विकास की सीमाएं किसी व्यक्ति या हल्के में बांधी नहीं जा सकती। विकास एक सतत् एवं समग्र प्रक्रिया है। नारनौल- महेंद्रगढ़- दादरी सड़क एक ऐसी सड़क है जो न केवल महेंद्रगढ़ जिले के लिए महत्वपूर्ण है, अपितु देश के उत्तर , पश्चिम और दक्षिण के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विषय को स्पष्ट करते हुए डॉ यादव ने कहा कि विकास सत्ताधारी सरकार करवाती है और इसलिए उसका श्रेय भी उसी सरकार को जाना तय है। 2014 में जब यह सरकार सत्ता में आई उस समय नारनौल- दादरी सड़क की दुर्दशा सभी को याद है। सरकार ने आते ही इस सड़क का पुनर्निर्माण करवाया एवं इसके बाद 2015 में इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया। डॉक्टर यादव ने कहा कि यह सरकारी रिकॉर्ड की बात है कि 2015 में नारनौल रेवाड़ी रोड नेशनल हाईवे घोषित होने के उपरांत इस सड़क को भी नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मन्त्री राव नरबीर सिंह के ...