Posts

Showing posts from May, 2021

विकास की सीमाएं नहीं होती: डॉ अभय सिंह यादव

महेंद्रगढ़ हल्के के विधायक के एक दैनिक समाचार पत्र में छपे बयान पर अपनी सहज प्रतिक्रिया देते हुए नांगल चौधरी  के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि विकास की सीमाएं किसी व्यक्ति या हल्के में बांधी  नहीं जा सकती।  विकास एक सतत् एवं समग्र प्रक्रिया है। नारनौल- महेंद्रगढ़- दादरी सड़क एक ऐसी सड़क है जो न केवल महेंद्रगढ़ जिले के लिए महत्वपूर्ण है, अपितु देश के उत्तर , पश्चिम और दक्षिण  के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।    विषय को स्पष्ट करते हुए डॉ यादव ने कहा कि विकास सत्ताधारी सरकार करवाती है और इसलिए उसका श्रेय भी उसी सरकार को जाना तय है।   2014 में जब यह सरकार सत्ता में आई उस समय नारनौल- दादरी सड़क  की दुर्दशा सभी को याद है। सरकार ने आते ही इस सड़क का पुनर्निर्माण करवाया एवं इसके बाद 2015 में इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग  घोषित करवाया। डॉक्टर यादव ने कहा कि  यह सरकारी रिकॉर्ड की बात है कि 2015 में नारनौल रेवाड़ी रोड नेशनल हाईवे घोषित होने के उपरांत इस सड़क को भी नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मन्त्री राव नरबीर सिंह के ...

लॉजिस्टिक हब पर शीघ्र होगा काम प्रारंभ: विधायक डॉ अभय सिंह यादव

नारनौल 13 अक्टूबर 2020 नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने आज लॉजिस्टिक हब पर कार्य प्रारंभ करने के सिलसिले में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में  विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की। चंडीगढ़ से आए लॉजिस्टिक हब के लिए बनाई गई एसपीवी के कन्वीनर संजीत सिंह समेत पीडब्लूडी, जन स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ आगे किए जाने वाले कामों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रुप से एनएच 148बी से लॉजिस्टिक हब तक बनने वाली सड़क का निर्माण, घाटासेर से छिलरो तक सड़क निर्माण, नारनौल से एनडी -2  पम्पहाउस से लॉजिस्टिक हब तक पानी की लाइन डालने का कार्य तथा लॉजिस्टिक हब में बनने वाले वाटर वर्क्स का निर्माण एवं बिजली विभाग द्वारा लॉजिस्टिक हब तक विशेष बिजली की सप्लाई की लाइन डालने संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों ने अपने विभाग द्वारा  किए जाने वाले कार्य का एस्टीमेट बनाकर एसपीवी को दे दिया गया है तथा उस एस्टीमेट के मुताबिक इन विभागों को एसपीवी द्वारा अगले एक पखवाड़े में मांगी गई राशि जमा करवा दी जाएगी। उम...

जिले के नाम बदलने की राजनीति अवांछित : डा. अभय सिंह यादव

 नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलने संबंधी अटकलों पर पहली बार बोलते हुए कहा कि इस तरह की बिना वजह की बातें जहां से भी पैदा की जा रही हैं वह अत्यंत अवांछनीय तथा जिले के सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की बेवजह की कोशिश है। महेंद्रगढ़ जिले का नाम 'महेंद्रगढ़' आजादी से आज तक है और इसमें किसी को भी कोई ना ऐतराज है और ना ही इस तरह की बातों की बिना काम की राजनीति की कोई गुंजाइश है।  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह व्यक्तिगत रूप से न तो जिला के नाम बदलने के पक्ष में है और ना ही महेंद्रगढ़ जिले को दो हिस्सों में बांट कर नया जिला बनाने के पक्ष में हैं। महेंद्रगढ़ जिले की एक भौगोलिक, भावनात्मक और सामाजिक एकता है जो समस्त जिले के लोगों को आपसी रिश्तो की प्रगाढ़ता से जोड़ती है। इसमें ना ही कोई भौगोलिक अलगाव की गुंजाइश है। लोगों को इन बातों की राजनीति व बिना काम की  अखबारबाजी से परहेज करना चाहिए। हां प्रशासनिक सुविधा के लिए महेंद्रगढ़ के जिला स्तर के अधिकारी सप्ताह के कुछ दिनों में महेंद्रगढ़ में जाकर जनता की सुविधा के लिए वहां बैठते हैं तो यह अ...

कोरोना महामारी में संवेदना अस्पताल में सभी Services Cost to Cost

संवेदना अस्पताल कोरोना पीड़ितों को देगा सस्ता इलाज 1. ₹ 1000 मैं सिटी स्कैन एवं ₹100 में होगा एक्स-रे 2. कंपनी के भाव पर दी जाएंगी दवाइयां*  3. ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर की जाएगी 40                          *डॉ अभय यादव*  क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए संवेदना चैरिटेबल फाउंडेशन  द्वारा संचालित संवेदना अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए अगले 1 महीने के लिए  विशेष सस्ते दरों पर इलाज देने की योजना बनायी है। इसके लिए डॉ सुरेंद्र मित्तल  एमडी मेडिसिन प्रमुख फिजिशियन होंगे तथा डॉ मनोज यादव प्रमुख सर्जन एवं अन्य डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है।  इनके सहयोग के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया है जो कोराना  पीड़ितों को संवेदना ट्रस्ट  के विशेष सहयोग से सस्ता इलाज उपलब्ध करवाएगें। संवेदना ट्रस्ट के चेयरमैन एवं नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव की पहल पर यह प्रक्रिया   रविवार से प्रारंभ की गई है । इसकी विस्तृत जानकारी देत...